(आजमगढ़)पीआरवी टीम पर हमला, तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

  • 04-Aug-25 12:00 AM

आज़मगढ़, 4 अगस्त(आर एन एस )शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की पीआरवी टीम पर हमला करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पेट्रोल भरवाने के बाद फल खरीद रहे पुलिसकर्मियों पर पांच युवकों ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान गाली-गलौज, मारपीट, वर्दी खींचने और सरकारी बाइक को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें हमलावरों की दबंगई स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।कंधरापुर थाने पर तैनात पीआरवी कर्मी सच्चिदानंद ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है। उनके अनुसार, वह अपने साथी चालक राजेश राय के साथ हर्रा की चुंगी के पास पेट्रोल भरवाने गए थे। पेट्रोल लेने के बाद जब वे पास के चौक पर फल खरीद रहे थे, तभी तीन बाइक सवार युवकों ने एक राहगीर से मारपीट शुरू कर दी।पुलिसकर्मियों द्वारा बीच-बचाव करने पर दो और लोग मौके पर आ गए और पीआरवी टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने वर्दी की कॉलर पकड़कर खींची, शर्ट के बटन तोड़ दिए और सरकारी बाइक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने के बाद आरोपी भाग निकले।पुलिस ने की सख्त कार्रवाईपुलिसकर्मी की तहरीर के आधार पर आरोपी अंकित सोनकर, मोनू सोनकर, सोनू सोनकर तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश तेजी से जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment