(आजमगढ़)पूक में आर एस एस का पथ संचलन कार्यक्म सम्पन्न

  • 05-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़ 5 अक्टूबर (आरएनएस)मार्टीनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत पुष्पनगर स्थित श्री शंकरजी इंटर कालेज से रविवार को दिन में आर एस एस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले प्रभु श्री राम चन्द्र जी ,आर एस एस के संस्थापक डा 0केशव बलिराम हेडगेवार,सदाशिव बोलवरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, इसके बाद स्वयं सेवकों ने गणवेश में पथ स़चलन किया जो कि पुष्पनगर चौक से होते हुए पुरानी बाजार पुष्प नगर में पहुंच कर वहां से नूरपुर गांव में पहुंची इसके बाद वहां से हाईड्रिल मार्ग से होते हुए पूक पुष्प नगर गांव में पथ संचलन कर पुन: श्री शंकर जी इंटर कालेज वापस आई जहां पर सैकड़ों स्वयं सेवकों को अनुशासन और देश भक्ति का पाठ पढ़ाया गया।इस अवसर पर जिला संघ संचालक राम नगीना जी,जिला कार्यवाह,पंकज जी, जिला प्रचारक राज कुमार जी,जिला बौद्धिक प्रमुख विपिन जी, अनुराग जी,वैभव जी,अवनीश आंशू जी,उमेश जी एडवोकेट, विभाग प्रचारक दीनानाथ जी आदि थे,वही सुरक्षा की कमान फूलपुर पुलिस उपाधीक्षक किरन पाल सिंह, दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक अवधेश कुमार के द्वारा सभाली जा रही थी जिसमें पुरुष आरक्षी, महिला आरक्षी सहित हैमगार्डस के जवान तैनात थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment