(आजमगढ़)फर्जी कागज बनवाकर बैनामा कराने के धोखाधड़ी में वांछित एक गिरफ्तार, पूर्व में 04 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 5 अक्टूबर (आरएनएस)थाना स्थानीय पुलिस द्वारा तहसील बूढऩपुर परिसर में की गई त्वरित कार्रवाई में 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। ये अभियुक्त वादी मुकदमा अखिलेश राजभर के चाचा और रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी पहचान पत्र (आधार/पैन कार्ड) और फर्जी बैंक खाते का उपयोग कर जमीन का बैनामा कर धोखाधड़ी करने का प्रयास कर रहे थे। उक्त के सम्बन्ध मे थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0- 296/25 धारा 319/318(1)/338/336(3)/340(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान एक अन्य अभियुक्त अभिषेक यादव उर्फ पप्पू यादव पुत्र स्व0 रामनयन निवासी ग्राम- मुखलिसपुर थाना- कप्तानगंज जनपद आजगमढ़ का नाम प्रकाश में आया । दिनांक 05.10.2025 को व0उ0नि0 विजय सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये एक अन्य अभियुक्त अभिषेक यादव उर्फ पप्पू यादव पुत्र स्व0 रामनयन निवासी ग्राम- मुखलिसपुर थाना- कप्तानगंज जनपद आजगमढ़ को समय करीब 10.40 बजे पासीपुर पुलियाँ के पास से गिरफ्तार किया गया गया। वादी मुकदमा अखिलेश राजभर के चाचा और रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी पहचान पत्र (आधार/पैन कार्ड) और फर्जी बैंक खाते का उपयोग कर जमीन का बैनामा कर धोखाधड़ी करने का प्रयास किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...