(आजमगढ़)बेसो नदी में तीन बच्चों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप

  • 28-Sep-25 12:00 AM

आजमगढ़ 28 सितंबर (आरएनएस)मार्टिनगंज क्षेत्र में रवि?वार को तीन बच्?चों का शव बेसो नदी में बच्?चों के शव म?िलने के बाद सीमा विवाद में दीदारगंज थाने की पुलिस उलझी रही।दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादो गांव के निकट वेसो नदी में आज अपराह्न लगभग 4:00 बजे कुछ बच्चे नहाने के लिए नदी के पुल से कूदे। इस दौरान उन्हें एक कपड़े की गठरी दिखाई दी, जिसमें एक बच्चे का शव था। बच्चों ने इस बारे में ग्राम प्रधान बृजेश पाठक को सूचित किया। ग्राम प्रधान की सूचना पर दीदारगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी इक_ा करने लगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment