(आजमगढ़)भगत सिंह जयंती के अवसर पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 28 सितंबर (आरएनएस)। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर रविवार को भगत सिंह खेल अकादमी मदनपुर ठेकमा में शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगत सिंह द्वारा देश के लिए दिये गये अमिट योगदान की चर्चा करते हुए कुश्ती दंगल का उद्घाटन लालगंज के विधायक बेचई सरोज व ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ ठेकमा ग्राम प्रधान प्रमोद राय ने फीता काटकर किया।राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि भगत सिंह कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार धारा थे इसलिए देश में हर व्यक्ति को भगत सिंह के कदमों पर चलकर देश की सेवा करनी चाहिए अरविंद यादव प्रवंधक एवं संचालक भगत सिंह खेल अकादमी मुहम्मदपुर तथा रामफल यादव एवं मनीष गुप्ता संचालक भगत सिंह खेल अकादमी ठेकमा ने कहा कि जब से यहां पर एकेडमी का संचालन हो रहा है तब से नौजवानों का रूझान धीरे धीरे खेल से जुड रहा है प्रमोद राय ने कहा कि एकेडमी का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के नौजवानों को खेल से जोड़कर आगे बढ़ाना है इस अवसर पर भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद चडई अरया भगत सिंह खेल अकादमी मुहम्मदपुर चकवारा विजयीपुर महापडेश्वर नीवी ठेकमा जनपद के दर्जनों अखाड़े के बालक बालिका खिलाडिय़ों ने कुश्ती दंगल में प्रतिभाग कर अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दंगल का आनंद लिया दंगल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार रहें राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव संस्थापक भगत सिंह खेल अकादमी ने कहा कि इस दंगल प्रतियोगिता में अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों का हाथ मिलाकर उत्साह वर्धन किया।अनुराग यादव अमौडा और शुभम मुड़हर के बीच हुई कुश्ती में अनुराग यादव विजेता ,गौरी निजामाबाद और अंशिका अमौडा के बीच हुई कुश्ती में गौरी विजेताआलोक मुजरापुर और आदित्य नीबी के बीच हुई कुश्ती में आलोक मुजरापुर विजेता,सूरज मुजरापुर और सौरभ नीबी में सूरज विजेता,विकाश चड़ई और हिमांशु निजामाबाद में विकाश विजेता मिंटू आज़मगढ़ और गुड्डू सेंट्ररवा में गुड्डू विजेता बने।कुल सैकड़ों जोड़ी पहलवानो ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर चंद्रबली यादव, चन्द्रदेव यादव, संतोष गुप्ता, रामफेर, रविकांत, अजय राय, दिलीप सिंह पुनवासी मौर्या,अनिल राय मनोज सेठ,सुरेश सरोज , रामचेत चौरसिया ,बृजेश राय , शरद राय सहित समस्त ग्राम प्रधान सम्मानित क्षेत्र वासी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने पर अमरजीत यादव ने सभी आगंतुक जन का आभार जताया।
Related Articles
Comments
- No Comments...