(आजमगढ़)भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के लिए प्रशासन सख्त, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जनता से मांगे प्रमाण
- 15-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
तहसील निजामाबाद में भ्रष्टाचार की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की सख्ती,साक्ष्य मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाईआजमगढ़ 15 अक्टूबर(आर एन एस)ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी निजामाबाद सुनील कुमार धनवंता ने बताया है कि श्री जाहिद उर्फ आजाद (नेता) राष्ट्रीय, अध्यक्ष अखिल भारतीय समरसता विचार मंच द्वारा दिनांक 13 अक्टूबर को संज्ञान में लाया गया है कि तहसील निजामाबाद आजमगढ़ में लेखपाल, राजस्व निरीक्षकगण द्वारा धारा-24, वरासत, खसरा एवं अन्य रिपोर्ट लगाने में जनता का शोषण कर रहे है। इन मामलों में लेखपाल द्वारा धन उगाही की जा रही है। इनके शोषण से क्षेत्र की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। अखिल भारतीय समरसता विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाहिद उर्फ आजाद नेता ने मांग किया गया है कि समय रहते भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो शीघ्र ही समरसता विचार मंच के माध्यम से लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के विरोध में एक न्यायक धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने मांग की है कि लेखपाल एवं कानूनगो द्वारा छोटे से छोटे अभिलेखों के काम के लिए धन उगाही की जा रही है।उक्त के सम्बन्ध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी ने सूचित किया है कि किसी भी व्यक्ति अथवा आवेदक से राजस्व कर्मचारियों द्वारा धन अथवा किसी भी प्रकार की मॉग की जा रही है तो साक्ष्य स्वरूप वीडियो/ऑडियो इत्यादि, शपथ पत्र के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी निज़ामाबाद के समक्ष में प्रस्तुत करने का कष्ट करें, ताकि धन इत्यादि की माँग करने वाले सम्बन्धित कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...