(आजमगढ़)मजदूरी करने निकला युवक हुआ लापता पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

  • 24-Sep-25 12:00 AM

आजमगढ़ 23 सितंबर (आरएनएस) ।सिधारी थाना क्षेत्र चकगोरया निवासी सितारा देवी पत्नी राजकुमार गौतम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार । पीडि़त सितारा देवी पत्नी राजु ने बताया09/08/2025 को सुबह8,30बजे मेरे पति राजू काम पर जाने की बात कह कर घर से निकले थे और आज तक वापस नहीं आए। पीडि़त की मां व पत्नी ने शंका जाहिर करते हुए बताया कि मेरे पति शराब के बहुत आदी है बिलरियागंज रौनापार थाना क्षेत्र में पुस्तेनी जमीन है पूर्व में भी कुछ लोगों द्वारा शराब पिलाकर जबरदस्ती जमीन लेने की बात किया करते थे। पीडि़त परिवार द्वारा नात रिश्तेदार के यहां खोज बीन किया गया लेकिन राजू का कहीं पता नहीं चला राजू की मां मालती ने बताया गुमशुदगी की सूचना व प्रार्थना पत्र सिधारी थाने पर दिया गया 14 दिन बीत जाने के बाद भी मेरे बेटे राजू का पता नहीं चला । पीडि़त परिवार सहित रो रो कर बुरा हाल है पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षकों को प्रार्थना पत्र देकर खोजबीन तलाश करने की गुहार लगाई है




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment