(आजमगढ़)महापर्व छठ को शेष तीन दिन बचे नगर पंचायत कटघर लालगंज के पोखरो की नही हुई साफ सफाई

  • 23-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ 23 अक्टूबर(आर एन एस)सूर्य उपासना के महापर्व छठ को शेष तीन दिन बचे नगर पंचायत कटघर लालगंज के पोखरो की नही हुई साफ सफाई । पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज के नल कूप विभाग निरीक्षण गृह के पूरब तरफ रविदास नगर मोहल्ला के पोखरा मे बहाया जा रहा नाला का पानी । पावर हाउस के शिव मन्दिर पर गडढ़े मे पानी भर छठ पर्व पर महिलाए देती है सूर्य भगवान को अध्र्य। वही नगर पंचायत के लालगंज पूर्वी मोहल्ला मे घमरिया शिव मन्दिर पोखारा पर गन्दगी का अम्बार नही भरा गया पानी व्रती महिलाए परेशान दिखी। नगर वासियो ने कहा कि व्रती महिलाओ को गन्दे पानी मे करना होगा स्नान । हनुमानगढी पोखरे के अन्दर से सूखी मिट्टी खोदकर बालिकाए बना रही बेदी। पूर्व सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल, व्यापार मण्डल महामंत्री रजनीश जायसवाल , सजय जायसवाल ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष लालगंज अरुण सिंह सहित अन्य ने बताया अधिशाषी अधिकारी विनयशंकर अवस्थी लालगंज मे न रहने से नही हो रही पोखरो की साफ सफाई ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment