(आजमगढ़)मिलान फाउंडेशन द्वारा सोशल एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से किशोरियों को किया गया जागरूक
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
अतरौलिया/आजमगढ़ 19 जनवरी ( आर एन एस )बता दे कि ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान एवं मिलान फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से अतरौलिया विकासखंड के ग्राम सभा चिश्तिपुर में गर्ल आइकन सोनम व महक द्वारा लड़कियों की शिक्षा पर सोशल एक्शन प्रोग्राम किया गया। जिसमें बच्चियों के अभिवावकों तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम के जान्हवी दत्त ने बताया कि एक संस्था ग्रामीण पूरा निर्माण संस्था काम करती है उसी के साथ जुड़कर मिलान फाउंडेशन काम करता हैं। 2016-17 से मिलान फाउंडेशन के साथ यह संस्था कार्य कर रही है उसी के अंतर्गत रविवार सोशल एक्शन प्रोग्राम किया गया जिसमें किशोरियों के शिक्षा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। किशोरियों को बेहतर शिक्षित व आगे बढऩे का मौका दिया जाए,इस कार्यक्रम में इसके बारे में बताया गया। गर्ल आइकन सोनम द्वारा बताया गया कि मिलान फाउंडेशन का कार्यक्रम अपने देश में तीन राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,व कर्नाटक और में चलता है। गर्ल आइकन प्रोग्राम का उद्देश्य है कि लड़कियां शिक्षित हो, सुरक्षित हो और स्वस्थ हो। लड़कियों को उचित शिक्षा व अधिकार दिलाने के लिए मिलन फाउंडेशन लगातार कार्य कर रहा है जो लोगों के अधिकार के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से जेंडर, पितृ सत्ता व माहवारी को लेकर लड़कियों को जागरूक किया जाता है। गर्ल आइकन महक ने बताया कि मिलन फाउंडेशन संस्था 2007 से चलाई जा रही है। यह देश के तीन राज्यों में चलाई जा रही है जिसका उद्देश्य है शिक्षित रहो, संगठित रहो, स्वस्थ रहो ।इसी के अंतर्गत हम लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है। हर लड़की अपने भविष्य में आगे बढऩा चाहती है और आज का कार्यक्रम लड़कियों की शिक्षा से संबंधित है जो हम करके सीखते है, वह हमारे लिए बहुत ही अच्छा होता है । हमें किताबी ज्ञान से ज्यादा बाहर की सीख से ज्यादा जरूरी होता है। हमें अपनी सोच को आगे बढ़ाना है। अगर बेटा आगे बढ़ सकता है, तो बेटियां भी आगे निकल सकती हैं। कार्यक्रम में जान्हवी दत्त द्वारा जागरुक करते हुए कुछ हेल्पलाइन नंबर 181, 1090 वूमन पावर लाइन, 1098 चाइल्डलाइन,102 प्रसव के लिए, 108 घटना होती है तो उसके लिए, 112 पुलिस सहायता, कोई हेल्पलाइन काम न करें तो एक नंबर और है जो 1076 है। यह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर है, इससे आप अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इस मौके पर जान्हवी दत्त ,ग्राम प्रधान रामचेत कुमार, अंबरीश कुमार ,आंगनबाड़ी राजबाला, सोनम,खुशी ,आंचल, अंशिका,अंजलि ,मंजलि ,रागिनी, ममता दिशा आदि मौजूद रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...