(आजमगढ़)मिशन शक्ति अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन महिला आरक्षि यों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 8 अक्टूबर (आरएनएस)माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान संचालित किया जा रहा है।इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्री चिराग जैन एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में जनपद आज़मगढ़ में मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न सराहनीय कार्य किए गए।अभियान के अंतर्गत निम्न महिला आरक्षियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया —महिला आरक्षी प्रीति सिंह, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ मु0अ0सं0 355/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस से संबंधित प्रकरण में पीडि़ता की बरामदगी हेतु विवेचक को सहयोग प्रदान करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर नाबालिग पीडि़ता को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया।महिला आरक्षी पूजा पाण्डेय, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ एन्टी रोमियो ड्यूटी के दौरान मनचलों/शोहदों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए दो वाहनों को सीज़ किया गया तथा 90 शोहदों/मनचलों को धारा 168 बीएनएसएस की नोटिसें जारी की गईं।महिला आरक्षी पूजा यादव, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़—मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत अपने थाना क्षेत्र के विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं ग्राम/वार्डों में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति केंद्र, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1098, 1930, 112 आदि की जानकारी दी गई तथा उन्हें महिला अपराध संबंधी कानूनों, सरकारी योजनाओं एवं साइबर अपराध से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा उपरोक्त महिला आरक्षियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, निष्ठा एवं समर्पण भाव के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...