(आजमगढ़)मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत छात्रा बनी थानाध्यक्ष,पवई थाने में सौम्या गुप्ता ने एक दिन संभाला कार्यभार,पीडि़तों की सुनी शिकायतें
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़,(आर एन एस) मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत एक दिन का थानाध्यक्ष कार्यक्रम में श्यामा वल्र्ड स्कूल की छात्रा सौम्या गुप्ता ने पवई थाने की कमान संभाली। बुधवार को सुम्हाडीह निवासी रमेश गुप्ता की पुत्री सौम्या ने एक दिन के लिए थानाध्यक्ष का पद संभालते ही जनसुनवाई शुरू कर दी। जनसुनवाई के दौरान उनके समक्ष दो प्रकरण आए। जिनमें घरेलू विवाद और लड़की भगा ले जाने का मामला सामने आया। सौम्या ने सभी मामलों में संबंधित उपनिरीक्षकों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पुलिस व्यवस्था से परिचित कराना और उनमें नागरिक जिम्मेदारी की भावना जागना है।थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि यह कार्यक्रम पुलिस और जनता के बीच संबंध मजबूत करने में मदद करेगा। साथ ही यह छात्रों को कानून और व्यवस्था के प्रति जागरूक बनाएगा। इससे वह भविष्य में प्रशासनिक पदों पर आने के लिए प्रेरित होंगी।सौम्या ने इस अवसर को अपने जीवन का यादगार पल बताया उन्होंने पुलिस विभाग का धन्यवाद किया। यह पहल युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...