(आजमगढ़)मेले की चलते विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। ट्रांसफार्मर बदला, बाजार ने खुशी जाहिर की

  • 05-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़,5 अक्टूबर (आरएनएस)रानी का सराय कस्बे में स्थित काशीदास मंदिर के पास 630 केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार की भोर में अचानक जल गया जिससे निजामाबाद मोड़ स्थित कुछ घरो की बिजली गुल हो गई ।रानी की सराय कस्बे में विद्युत केंद्र रानी की सराय से बिजली आपूर्ति की जाती है। कस्बे में कई ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं वहीं काशी दास मंदिर स्थित 630 केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक जल गया जिसकी सूचना विभाग ने उच्च अधिकारियों को दिया ।जेई की तत्परता से नया मोबाइल टावर स्थापित किया गया वहीं त्वरित कार्रवाई होने से बाजार वासियों ने खुशी जाहिर की रानी की सराय जेई प्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली गिरने से जला है ।दशहरा मेला होने के कारण ट्रांसफार्मर को तुरंत बदल दिया गया। जिससे लोगों को कोई दिक्कत ना हो




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment