(आजमगढ़)रस्सी के सहारे लटकता मिला छात्रा का शव, आत्महत्या की आशंका से क्षेत्र में सनसनी

  • 08-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़ 8 अक्टूबर (आरएनएस) जनपद के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब घर के अंदर एक 18 वर्षीय छात्रा का शव रस्सी के सहारे लटकता मिला। मृतका की पहचान पूजा चौहान (18) पुत्री तेज प्रताप चौहान के रूप में हुई है। वह स्नातक की छात्रा थी और साथ ही ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण भी ले रही थी। सुबह जब परिजन पूजा को जगाने उसके कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वह रस्सी के सहारे लटकी हुई थी। यह दृश्य देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई। महिलाओं ने शोर मचाकर अन्य सदस्यों को बुलाया और तुरंत महाराजगंज कोतवाली पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच-पड़ताल की और आवश्यक साक्ष्य जुटाए।जांच के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों के अनुसार, पूजा मंगलवार रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई थी। सुबह जब उसे उठाने गए, तो यह दर्दनाक दृश्य सामने आया। परिजनों ने बताया कि पूजा ने किसी भी तरह की परेशानी या तनाव की बात कभी नहीं की थी। पूजा अपने दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटी थी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महराजगंज केदारनाथ मौर्य ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच कर ली है। वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक जांच शुरू कर दी है। गांव में इस घटना को लेकर शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment