(आजमगढ़)रेलवे स्टेशन पर प्रचार - प्रसार कर साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 5 अक्टूबर (आरएनएस)रविवार को श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उत्तरप्रदेश महोदय द्वारा माह अक्टूबर (हृड्डह्लद्बशठ्ठड्डद्य ष्ट4ड्ढद्गह्म् स्द्गष्ह्वह्म्द्बह्ल4 ्र2ड्डह्म्द्गठ्ठद्गह्यह्य रूशठ्ठह्लद्ध) (हृष्टस््ररू) मे साइबर जागरूकता माह मनाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है । जिसके क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात नोडल अधिकारी साइबर क्राइम व क्षेत्राधिकारी सदर सहायक नोडल अधिकारी आजमगढ़ के निर्देशन मे आज दिनांक- 05.10.2025 को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर अपराधो जैसे डिजीटल अरेस्ट मे फर्जी पुलिस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी, साइबर पुलिस अधिकारी बनकर पैसे की मांग करना , मोबाइल फोन मे फर्जी एप्प डाउनलोड कराकर या लिंक पर क्लिक कराकर ठगी करना , गिफ्ट / लाटरी के नाम पर स्कैम, सोशल मीडिया (इस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स, स्नैपचैट आदि) पर अन्जान व्यक्तियो / महिलाओ से दोस्ती करना, म्यूल अकाउट, फर्जी मोबाइल नम्बर आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा लाउडहेलर चलाकर तथा पम्पलेट वितरण कर प्रचार – प्रसार करते हुए आमजनमानस को साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया गया,साइबर अपराध की घटना हो जाने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराने तथा साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल 222.ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ की जानकारी दी गई ।
Related Articles
Comments
- No Comments...