(आजमगढ़)लाखों रुपए से बना सार्वजनिक शौचालय शोपीस बनकर तैयार

  • 24-Sep-25 12:00 AM

आजमगढ़ 23 सितंबर(आर एन एस) जिले के ब्लॉक रानी की सराय ग्राम सभा सुराई में सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए घटिया मटेरियल से सार्वजनिक शौचालय शोपिस में बनकर तैयार है। जो सरकार की योजना को तार-तार करते नजर आ रहा है केंद्र व प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन का नारा दे रही है वही ग्राम सभा सुराई सरकार की नीतियों को हवा हवाई दिखाते नजर आ रहा है आपको बताते चले ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय बनाने में घोर अनियमितता पाई गई है सरकारी धन का बहुत ही वखूबी तरह से बन्दर बांट किया गया है। कई लाखो रुपये से बना सार्वजनिक शौचालय ग्राम वासियों को उपयोग करने में नाकाम लिखा है। प्रदेश की योगी सरकार ग्रामसभा को साफ व स्वक्छ बनाने में लाख प्रयास कर ले लेकिन सरकार की छवि को धूमिल करते हुए यह ग्राम सभा नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सफाई कर्मी कभी आता ही नहीं है जिसका जीता जागता उदाहरण सार्वजनिक शौचालय बनकर अपने को खुद को बयां कर रहा है यदि सांफ़ सफाई करने सफाई कर्मचारि आते तो इतनी जंगल घास और गंदगी शौचालय के आसपास नहीं दिखती स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि सरकार को कहीं ना कहीं बदनाम करने की साजिश है। ब्लॉक के जिम्मेदार कर्मचारी भी कभी गांव की सुधि लेने नहीं आते हैं। और नहीं साफ सफाई दिखती है सुराई ग्रामसभा की जनता आस लगाए बैठी हुई है कि जिले के आला अधिकारियों की नजर इस ग्राम सभा पर पड़ती है या स्वच्छ भारत मिशन का नारा देने वाली सरकार के प्रति करवाई होती है या प्रधान और सचिव गोलमाल करने में सफल रहते हैं और ग्रामीण गम्भीर बीमारियों का शिकार बनते रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment