(आजमगढ़)लेखपाल संघ का हल्ला बोल:एसडीएम के दुव्र्यवहार के विरोध में आजमगढ़ में गरजा संगठन

  • 09-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़ 9 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जनपद आजमगढ़ के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट) निजामाबाद के अपमानजनक व्यवहार और दुव्र्यवहार के विरोध में जारी धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी पूरे जोश और एकजुटता के साथ जारी रहा।धरने का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप पाठक ने किया। इस आंदोलन में जनपद की सभी आठ तहसीलों के पदाधिकारी और सैकड़ों लेखपालों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए संगठन की मजबूती का परिचय दिया।धरना स्थल पर वक्ताओं ने उप जिलाधिकारी के अलोकतांत्रिक, अमर्यादित एवं असंवेदनशील आचरण की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार का व्यवहार न केवल लोकसेवकों का अपमान है, बल्कि प्रशासनिक गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा आघात है।लेखपाल संघ ने मांग की कि उप जिलाधिकारी निजामाबाद को तत्काल स्थानांतरित किया जाए, वे धरना स्थल पर उपस्थित होकर सार्वजनिक माफी मांगे, तथा लेखपालों के विरुद्ध की गई उत्पीडऩात्मक कार्यवाहियों को तत्काल वापस लिया जाए। संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक धरना-प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा।धरना कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार पांडे ने किया। इस अवसर पर जिला मंत्री उपेंद्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल चौहान, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश राय, पूर्व जिला मंत्री लालधर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अंजनी तिवारी, राकेश यादव, सदर तहसील संयोजक सुरेंद्र यादव, अध्यक्ष मार्टिनगंज दिनेश कुमार, तहसील मंत्री विक्रांत सिंह, अध्यक्ष निजामाबाद लव कुमार राय, मंत्री बृजेश त्रिपाठी, अजय सिंह (सदर) सहित विभिन्न तहसीलों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लेखपाल साथी मौजूद रहे।संघ के नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध नहीं, बल्कि सम्मान, आत्मसम्मान और प्रशासनिक मर्यादा की रक्षा के लिए है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि लेखपाल समाज अपने अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए एकजुट है और किसी भी अन्याय के खिलाफ संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment