(आजमगढ़)शादी के सालगिरह वाले दिन रूठी पत्नी को मनाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

  • 17-Jun-25 12:00 AM

आजमगढ़ 17 जून (आरएनएस)अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार पुत्र योगेंद्र प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह सोमवार को दोपहर अपनी नाराज पत्नी को मनाने के लिए उसके मायके पगहरा थाना अलापुर, जिला अंबेडकर नगर गया था। रवि की शादी दो वर्ष पूर्व, 15 जून 2023 को पूजा पुत्री सेवाराम से हुई थी। प्रारंभिक दिनों में रिश्ते मधुर रहे, लेकिन बीते आठ माह से पूजा अपने मायके में रह रही थी।सोमवार को लगभग दोपहर 12 बजे रवि मोटरसाइकिल से पत्नी को मनाने पगहरा गया था। करीब 3 बजे उसने अपने एक रिश्तेदार को फोन कर दर्द भरे स्वर में बताया कि वह पगहरा गांव के नहर के पास झाडिय़ों में पड़ा है। रिश्तेदारों और गांव के युवकों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रवि को अचेत अवस्था में पाया। उसे तुरंत नजदीकि अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर अतरौलिया के प्राइवेट अस्पताल और अंतत: जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। लेकिन आज़मगढ़ जाते समय रास्ते में ही रवि ने दम तोड़ दिया।सूचना पर अतरौलिया थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मृतक रवि अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसकी मां का देहांत कोरोना काल में हो गया था और वह अपने पिता के साथ घर पे ही रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था। हलाकिपुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों के आरोप पर रवि की मौत को संदिग्ध मानते हुए विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment