(आजमगढ़)शादी से पहले युवक ने दिल्ली में की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

  • 08-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़ 8 अक्टूबर(आर एन एस)। बरदह थाना क्षेत्र के बरदह गांव निवासी अजय कुमार (30) ने दिल्ली में रहस्यमय परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक खबर के बाद परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि शव लाने के लिए स्वजन दिल्ली रवाना हो गए हैं।जानकारी के अनुसार, अजय दिल्ली में ओला कैब ड्राइवर के रूप में काम करता था। मंगलवार देर रात उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। बताया जा रहा है कि अजय की शादी आगामी नवंबर में जौनपुर के जमैथा गांव में तय थी।अजय की मां चनरवता देवी, जो पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं, बेटे की मौत से सदमे में हैं। उनकी चीख-पुकार से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, पिता साहब लाल और बड़ा भाई, जो मुंबई में टेलर का काम करते हैं, दिल्ली से शव लाने के लिए रवाना हो गए हैं।परिजनों के अनुसार, अजय दो भाइयों में छोटा था और कुछ समय पहले तक अपने पिता के साथ मुंबई में रहता था। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment