(आजमगढ़)श्रीनगर (सियरहां) का मेला हुआ संपन्न मूर्ति संगठन और पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान

  • 05-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़ 5 अक्टूबर(आर एन एस) जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत श्रीनगर (सियरहां) का मेला विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले में जलेबी, छोला, फुल्की, चाट, चाउमिन पर विशेष भीड़ भाड़ देखने को मिली। संगठन के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा लगाई गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बिलरियागंज थाना पुलिस के एस आई प्यारेलाल, आरक्षी संदीप जायसवाल, अतुल सिंह, राकेश कुमार वर्मा, चंदन, निशा कुमारी, नीलम देवी आदि लोग लगे रहे। इंद्र भगवान की विशेष कृपा रही मौसम ठीक रहा जिससे भीड़भाड़ अच्छी देखने को मिली। मूर्ति संगठन में निशा कांत राय अध्यक्ष, रमेश राय कोषाध्यक्ष, यादवेंद्र यादव उपाध्यक्ष, शिव शंकर यादव,संतोष पासवान महामंत्री, राघव राय ,नीरज राय ,हरिकेश राजभर, अमरजीत सरोज, सूरज राय, शैलेश मौर्य, रंजीत सिंह ,जेपी यादव ,ब्रह्मानंद प्रजापति, रवि वर्मा आदि लोग व्यवस्था में लगे रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment