(आजमगढ़)संख्याबल की कमी से जूझ रही माहुल पुलिस चौकी

  • 28-Sep-25 12:00 AM

आजमगढ़ 28 सितंबर(आर एन एस)।अहरौला थाने की माहुल पुलिस चौकी संख्या बल की कमी से जूझ रही।रामलीला और दुर्गापूजा के समय यहां के सिपाहियों के अवकाश पर जाने या अन्य स्थानों पर ड्यूटी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा।माहुल पुलिस चौकी क्षेत्र में 47 गांव और दो राष्ट्रीकृत बैंक है। वर्तमान में तीस स्थानों पर पूजा पंडाल और तीन स्थानों पर रामलीला चल रहीं।कहने को लिए इस चौकी पर इंचार्ज सुधीर सिंह के अलावा दो दीवान और पांच सिपाही तैनात विभाग द्वारा तैनात किए गए है। लेकिन इस समय चौकी प्रभारी के अलावा दो दीवान और एक सिपाही ही ड्यूटी करते दिखाई दे रहे। बाकी लोग या तो छुट्टी पर है या अन्य जगहों पर ड्यूटी कर रहे। यहां के बैंक पीआरडी और रात्रिगस्त होमगार्ड कर रहें।पूजा पांडालों और रामलीला आदि में कही भी पुलिस बल नहीं दिखाई दे रहा।जिसके कारण पूजा समितियों में पुलिस के प्रति असंतोष व्याप्त है।पूजा पंडाल समिति माहुल के सदस्य सुजीत जायसवाल आंसू का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि दुर्गापूजा में पुलिस दिखाई नहीं दे रही। जिससे हम लोगों में सुरक्षा के प्रति भय व्याप्त है।।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment