(आजमगढ़)सपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने की बनाई रणनीति
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 5 अक्टूबर (आरएनएस)सगड़ी तहसील क्षेत्र के लाटघाट बाजार में समाजवादी पार्टी के सगडी विधानसभा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक कर वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने की बनाई रणनीति वही विधानसभा में चल रहे एस आई आर पर निगरानी रखने के लिए कार्यकर्ताओं को किया निर्देशित.जानकारी के अनुसार लाटघाट बाजार में समाजवादी पार्टी सगडी विधानसभा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को दिन में 12:00 से 5:00 बजे तक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जगदीश यादव व संचालन मोहम्मद कौसर ने किया मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व प्रमुख संजय पटेल मौजूद रहे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वोटर लिस्ट में नाम वोटरों का बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार किया। वही निर्वाचन आयोग के आदेश पर बीएलओ विधानसभा मतदाता सूची पर एस आई आर का कार्य तेजी से चल रहा है जिस पर कार्यकर्ताओं को निगरानी रखने और बीएलओ के माध्यम से अपनी-अपनी क्षेत्र में की जान से जुट कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदेश में हो रहे उत्पीडऩ,वह जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर बदले नहीं जाने,साथ ग्राम प्रधानों के भुगतान में भेदभाव को लेकर रणनीति बनाई और एकजुट होकर सड़क पर उतरकर कार्यकर्ताओं के उत्पीडऩ का विरोध करने के लिए रणनीति बनाई।इस दौरान पूर्व प्रमुख संजय सिंह पटेल,मनोज राजभर, विद्या सिंह पटेल,अखिलेश मौर्य,दुर्गविजय राम,भजुराम पटेल ,संतोष कुमार (वकील) सहित दर्जनों वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...