(आजमगढ़)समाचार पत्र विक्रेताओं में चोरी के खिलाफ रोष
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 4 अप्रैल (आर एन एस)।रानी सराय थाना क्षेत्र के समाचार वितरको की बैठक अशोक कुमार की अध्यक्षता में रानी सराय में हुई।बैठक में समाचार पत्र अभिकर्ता के घर हुई चोरी की घटना को एक माह होने के बाद भी पुलिस ने खुलासा न होने पर रोष प्रकट किया गया। समाचार पत्र अभिकर्ता विनोद कुमार वर्मा के मकान में छह मार्च को ताला तोड़कर कर नगदी समेत आभूषण उठा ले गए घटना के एक माह होने जा रहे हैं लेकिन पुलिस की कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। रोष प्रकट करते हुए वितरर्कों ने कहा शीघ्र वितरक अखबार को क्षेत्र वितरण बंद कर विरोध पर करेंगे। घटना खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है मागो के दौरान बैठक में शामिल लोग सुनील कुमार मनोज कुमार राजीव कुमार वीरेंद्र आदि लोग मौके पर मौजूद रहेज्
Related Articles
Comments
- No Comments...