(आजमगढ़)सुहेलदेव यूनिवर्सिटी की टॉपर छात्रा रूपाली पाठक का विधायक ने किया प्रतिभा का सम्मान

  • 23-Oct-25 12:00 AM

अहरौला क्षेत्र के राजकीय महिला महाविद्यालय समदी की विज्ञान वर्ग में अंतिम वर्ष में सुहेलदेव यूनिवर्सिटी टॉप करने वाली रूपाली पाठक का गुरुवार को डॉ संग्राम यादव ने छात्रा रूपाली पाठक के घर गोपालगंज देवरिया पहुंचकर क्षेत्र विधायक डॉक्टर ग्राम यादव ने साल, प्रतीक चिन्ह, गुलदस्ता व नगद धनराशि देकर प्रतिभा का सम्मान किया बताते चलें गोपालगंज के देवरिया गांव की रहने वाली रूपाली पाठक पुत्री मुकेश पाठक जो महिला महाविद्यालय समदी की विज्ञान वर्ग की छात्रा थी विज्ञान वर्ग के अंतिम साल में रूपाली पाठक ने सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ में विज्ञान वर्ग में टॉप का प्रथम स्थान प्राप्त किया था प्रथम स्थान पाने पर बीते दिनों विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा रूपाली पाठक को इस उपलब्धि पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया था इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव गुरुवार को रूपाली के घर पहुंच कर इस उपलब्धि पर छात्रा रूपाली पाठक को साल स्मृति चिन्ह पुष्पगुप्त व नगद धनराशि देकर सम्मान किया बताते चलें छात्रा रूपाली पाठक के पिता मुकेश पाठक जौनपुर के महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं वहीं रूपाली पाठक के बाबा विद्यावती इंटर कॉलेज शाहपुर के सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य रहे हैं वहीं रूपाली पाठक ने अपने शैक्षणिक लक्ष्य को बताते हुए कहा कि वह सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है और तैयारी में भी लग गई है फिलहाल बीएचयू में एमएससी में नामांकन करा कर शिक्षा ग्रहण कर रही है। इस मौके पर श्याम घर चौबे हर हर महादेव, अशोक चौबे, प्रमोद पाठक, संजीत पाठक, श्रवण चौबे, जयप्रकाश चौबे, मनीष चौबे, दिनेश यादव पूर्व प्रधान, झिनकारी पाठक, लालमन यादव, श्याम लाल यादव, बाले यादव, राजेंद्र यादव, गरीब यादव, आदि लोग मौजूद रहे।।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment