(आजमगढ़)सूचना के बाद भी एक घंटे बाद पहुंची माहुल पुलिस

  • 17-Jun-25 12:00 AM

आजमगढ़ 17 जून (आरएनएस)। किशोर को घायल कर ट्रक ले कर भाग रहे ग्रामीणों को घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर राजा रामनगर बाजार में घेर कर पकड़ लिया और इसकी सूचना माहुल पुलिस को दिया। पर एक घंटे तक जब पुलिस नहीं पहुंची तो कोर्राघाटनपुर के प्रधान प्रतिनिधि राघवेंद्र यादव उर्फ बाबू ने अपने साथियों के साथ भीड़ से ट्रक चालक को बचा कर माहुल पुलिस चौकी पर लेकर आए। उनका कहना था कि एक घंटे पहले सूचना देने के बाद भी माहुल पुलिस नहीं पहुंची। जब चालक को वे माहुल चौकी पर लेकर पहुंच गए तब ट्रक को कब्जे में लेने पुलिस गई।।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment