(आजमगढ़)सेंट जॉन्स कॉन्वेंट स्कूल में रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह संपन्न
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमतगढ़, 4 अप्रैल (आर एन एस)सेंट जॉन्स कॉन्वेंट स्कूल, सुखपुर, अजमतगढ़ में बुधवार को वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए और छात्रों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर सेवक अजय साहनी और जीयनपुर नगर पंचायत के चेयरमैन पुरुषोत्तम यादव उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को उनके रिपोर्ट कार्ड सौंपे और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे हुई। रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह के दौरान विद्यालय के प्रबंधक संतोष यादव ने कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है और छात्रों को अनुशासन और मेहनत से अपने लक्ष्य की ओर बढऩा चाहिए। उन्होंने अभिभावकों को भी शिक्षा के महत्व को समझने और अपने बच्चों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।मुख्य अतिथि अजय साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को न केवल पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि नैतिक मूल्यों और संस्कारों को भी अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के युवा ही कल के देश के कर्णधार हैं और उनकी सफलता में माता-पिता और शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। वहीं, चेयरमैन पुरुषोत्तम यादव ने भी छात्रों का हौसला बढ़ाया और कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।इस अवसर पर नगर पंचायत के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, जिनमें गोविंद यादव, रमेश यादव, सभासद अजय साहनी, पुरुषोत्तम यादव और इंद्रजीत साहनी प्रमुख थे। सभी अतिथियों ने विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन की सराहना की और बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक बनाने के प्रयासों की प्रशंसा की।समारोह के अंत में विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...