(आजमगढ़)सेवा पर्व अभियान के तहत आयोजित मेगा कैंप, सैकड़ों उपभोक्ता हुए लाभान्वित

  • 24-Sep-25 12:00 AM

आजमगढ़ 23 सितंबर(आर एन एस) जनपद के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सगड़ी, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड रैदोपुर आजमगढ़ द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जागरूक करने के लिए उच्च प्रबंधन के निर्देशानुसार दिनांक 24 सितंबर 2025 को सेवा पर्व अभियान के तहत गुलवा गौरी बिलरियागंज कार्यालय के कैंपस में बृहद मेगा कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता डीके अग्रवाल द्वारा उपभोक्ताओं को विभिन्न मामलों में जागरूक किया गया।पीएम सूर्य घर विद्युत बिजली योजना के बारे में उपस्थित उपभोक्ताओं को विस्तृत जानकारी दी गई। स्मार्ट मीटर के संबंध में भ्रान्तियों को दूर किया गया। उसी के साथ 1912 पोर्टल पर समस्त शिकायतों को पंजीकृत कर निस्तारण किया गया। सम्मानित उपभोक्ताओं से उनकी समस्या की जानकारी लेकर निराकरण किया गया। इस मौके पर विद्युत उपखंड अधिकारी बिलरियागंज तुषार श्रीवास्तव, विद्युत उपखंड अधिकारी जीयनपुर राजू, तथा विद्युत उपखंड अधिकारी महराजगंज बृजेश कुमार राव मौजूद रहे। अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के सैकड़ो उपभोक्ताओं की अपनी-अपनी समस्याओं को अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment