(आरंग) पेट्रोल पंप कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

  • 17-Jul-25 06:49 AM

 

आरंग, 17 जुलाई (आरएनएस)। मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित नेशनल हाईवे 53 पर बने एचपी पेट्रोल पंप पर मंगलवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की अज्ञात हमलावर ने चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।
यह घटना सुबह करीब 3 से 3रू30 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक की पहचान योगेश मिरी (25 वर्ष), निवासी ग्राम गुजरा के रूप में की गई है। वारदात की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और सुरागों की तलाश में लगे हुए हैं। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment