(आरंग-रायपुर) आरंग में बजरंग केमिकल कंपनी के कर्मचारियों का प्रदर्शन, वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे

  • 06-Oct-25 10:18 AM

आरंग/रायपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र में स्थित बजरंग केमिकल डिस्टिलरी कंपनी के कर्मचारियों ने सोमवार को वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें मात्र 200 रुपये दैनिक मजदूरी पर 8 घंटे काम कराया जा रहा है, जो वर्तमान समय में बेहद अपर्याप्त है। सुबह से ही बड़ी संख्या में कर्मचारी कंपनी परिसर के बाहर सड़क पर बैठकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज करा रहे हैं। प्रदर्शन में महिलाओं की भागीदारी भी विशेष रूप से देखने को मिली, जो अपने हक के लिए आवाज़ बुलंद कर रही हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से कम वेतन की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन अब तक कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लिहाजा, वे मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य हुए हैं। खबर लिखे जाने तक कंपनी प्रबंधन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। प्रदर्शनकारी कर्मचारी तब तक आंदोलन जारी रखने की बात कह रहे हैं जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता।
स्थिति पर स्थानीय प्रशासन की भी निगरानी बनी हुई है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment