
(आरंग-रायपुर) मिक्सर मशीन पर सफर करते दिखे मजदूर, जान जोखिम में डालकर तोड़े ट्रैफिक नियम
- 02-Jul-25 11:53 AM
- 0
- 0
आरंग-रायपुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के आरंग-खरोरा मार्ग पर एक बार फिर लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। आज सुबह ग्राम अमेठी के पास करीब 10 मजदूर एक निर्माणाधीन स्थल पर जाने के लिए मिक्सर मशीन पर बैठकर यात्रा करते नजर आए।

यह दृश्य देखने वालों के होश उड़ गए, क्योंकि यह न केवल खतरनाक था, बल्कि खुलेआम यातायात नियमों की अवहेलना भी। गौरतलब है कि आरंग-खरोरा मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहता है। इस सड़क पर दोपहिया, चारपहिया, भारी मालवाहक वाहन और बसों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। ऐसे में इस तरह की लापरवाही गंभीर हादसे को न्योता दे सकती है। कुछ ही समय पहले खरोरा में हुए एक बड़े सड़क हादसे के बाद प्रशासन ने मालवाहक वाहनों में लोगों की सवारी पर सख्त प्रतिबंध लगाया था। इसके बावजूद कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो ने फिर से ट्रैफिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्यवाही करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...