(इंदौर)आचार संहिता उल्लंघन : इंदौर की इस विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय पहुंचा आयोग, बीजेपी ने लगाए ये आरोप

  • 23-Oct-23 12:00 AM

इंदौर 23 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर लगातार चुनाव आयोग को शिकायत मिल रही है। जिसे लेकर चुनाव आयोग शिकायतों की जांच करवाने में जुटा हुआ है। वहीं इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे के कार्यालय की चुनाव निर्वाचन आयोग को शिकायत मिली थी कि कन्या पूजन में कुछ सामग्री कांग्रेस प्रत्याशी वितरित करवा रहे हैं।वहीं मौके पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद टीम रवाना हो गई। वहीं इस पूरे मामले में चिंटू चौकसे ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार आरोप प्रत्यारोप कर रही है। उन्होंने कहा भोजन भंडारे की शुरुआत करने वाले दो नंबरी नेता खुद चोखी ढाणी और अलग-अलग जगह पर ले जाकर लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं। जिसकी हमारे द्वारा शिकायत की जाएगी।उन्होंने कहा हमारे यहां चुनाव आयोग की टीम आई थी। हम लगातार लंबे समय से कन्या पूजन करवाते आए हैं। जिस की चुनाव आयोग को पूरी जानकारी दे दी गई है। वहीं भाजपा मीडिया प्रभारी टीनू जैन ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है। चुनाव निष्पक्ष कार्रवाई करती है और कांग्रेस का काम है आरोप लगाना, जो आरोप लगाती रहती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment