(इंदौर)आचार संहिता लगते ही एक्शन में प्रशासन, पुलिस ने जब्त किए 34 लाख नकद

  • 13-Oct-23 12:00 AM

इंदौर 13 अक्टूबर (आरएनएस)। आचार संहिता के बीच आज इंदौर जिले के देपालपुर सिमरोल और सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 3 बड़ी कार्यवाही हुई हैं। गौतमपुरा उज्जैन रोड में बहिरामपुर जाँच नाके में 18 लाख 55, हज़ार रुपया की नक़दी बरामद की गई है। स्ष्ठरू रवि वर्मा ने बताया है कि ज़ब्ती कार्रवाई जारी है। वही सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतरगत चिमली फाटे में स्टेटिक टीम द्वारा 12 लाख रुपया की नक़दी जाँच के दौरान बरामद की गई है। स्ष्ठरू सांवेर गोपाल वर्मा ने बताया है कि इनकम टैक्स विभाग को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी उमाकांत चौधरी इंदौर द्वारा बताया गया कि गवालू चेकिंग नाका के दौरान पुलिस और एस एस टी टीम द्वारा रवि पिता हरीश बोबडे जाति एससी उम्र 36 साल निवासी 1172 द्वारकापुरी इंदौर की ड्ढड्डद्यद्गठ्ठश कार नंबर एमपी 09 ष्2 2787 से 4 लाख रुपए जब्त किए गए जो बड़वाह से इंदौर पैसे लेकर जा रहा था जब्त पेसो के संबंध में मौके पर विधिवत कागज प्रस्तुत नहीं किए गए। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment