(इंदौर)आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं को बनाया राजनीतिक भीड़ का हिस्सा: प्रत्याशी घोषित होने के बाद बंगले लेकर पहुंचे मंत्री समर्थक, उन्हें पता ही नहीं किसके समर्थन में ढोलक पर नाच रहे

  • 10-Oct-23 12:00 AM

इंदौर 10 अक्टूबर (आरएनएस)। सोमवार शाम को भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 से मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ और सांवेर विधानसभा से तुलसी सिलावट और विधानसभा दो से रमेश मेंदोला को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इंदौर में अब तक पांच विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। सांवेर से बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट के इंदौर निवास पर बड़ी संख्या में घोषणा होने के बाद युवा युवतियों की भीड़ पहुंची और ढोलक और डीजे पर जमकर डांस किया।युवा युवतियों से सवाल किया कि वह किसके समर्थन में शामिल होने पहुंचे हैं तो वह सवाल का जवाब तक नहीं दे पाए। एक युवा ने तो यहां तक कह दिया कि तुलसी सिलावट को इंदौर विधानसभा से टिकट मिला है। वहीं कुछ युवाओं को तुलसी सिलावट का नाम तक पता नहीं था। इसके बाद मंत्री जी ने घर के सामने के गार्डन में पहुंचकर भाषण देना शुरू कर दिया। भाषण में भी वे युवा युवतियों को मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए आग्रह करते नजर आए।आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म मामला: नाबालिग के दोस्त को भी आरोपी बनाने की मांग, बलात्कारियों को फांसी दो की तख्ती लिए नजर आए लोग जो भीड़ मंत्री जी के समर्थन में पहुंची थी उस भीड़ के कुछ युवा महाराष्ट्र, कुछ उत्तर प्रदेश, कुछ राजस्थान और कुछ उत्तराखंड के रहने वाले थे जो मंत्री जी के भाषण देने के दौरान लगातार हंसी मजाक करते रहे। जैसे ही मंत्री समर्थकों को पता चला कि द्यड्डद्यद्यह्वह्म्ड्डद्व.ष्शद्व की टीम युवा से सवाल कर रही है तो उन्हें बात करने से मना कर दिया और युवक – युवतियों को कहा, मंत्री जी के जन्मदिन में शामिल होने पहुंचे हैं। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि उन युवा युक्तियों को राजनीतिक भीड़ का हिस्सा सिलावट समर्थकों ने बनाया जो इंदौर में रहकर आर्मी की तैयारी कर रहे हैं। दिन-रात पढ़ाई करते हैं और पढ़ाई छोड़ कर वे राजनीतिक भीड़ का हिस्सा बने मंत्री जी के निवास पर पहुंच गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment