(इंदौर)इंदौर खजराना पुलिस को मिली ऐतिहासिक सफलता
- 01-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
*ऑपरेशन के तहत मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स की तस्करी करने वाले 04 आरोपी थाना खजराना की गिरफ्त में कुल 7.5 लाख रुपए की ड्रग तथा कार विधिवत् जप्त*आरोपियों के कब्जे 1.50लाख रुपए से अधिक की 15. 4 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआएक बिना नंबर की बलेनो कार कीमत 6 लाख रुपए भी जप्तआरोपीगण गिरफतार आरोपी इमरान गोरी के इशारे पर शहर के अलग अलग स्थानों पर ड्रग सप्लाय करते थेराजस्थान के झालावाड़ से जुड़े है एम डी ड्रग के उक्त तस्करइंदौर 1 दिसंबर (आरएनएस)। आरोपी इंदौर शहर में फैलाना चाहते थे ड्रग का कारोबार जिसे खजराना पुलिस ने घटना से पहले ही धर दबोचाइंदौर शहर मे मादक पदार्थ एंव अपराधियों पर नियत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय श्री अमित सिंह, श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय झोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय झोन 02 श्री अमरेन्द्र सिंह, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई द्वारा दिये गये हैइसी तारतम्य में उक्त निर्देशों के अनुक्रम में खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेधव द्वारा पुलिस टीम गठित कर लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय –विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन करने के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि स्कीम नंबर 136 खाली ग्राउंड में एक बिना नंबर की ग्रे कलर की बलेनो कार में चार संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम गठित कर बताएं स्थान पर पहुंचकर चारों व्यक्तियो को कार से उतार कर तलाशी लेने पर एक व्यक्ति घबराने लगा तलाशी के दौरान आरोपी नजीम की पेंट की जेब में एक पारदर्शी पॉलीथिन में रखी 15.04 ग्राम एम डी ड्रग्स मिलीआरोपी का नाम व पूछताछ पर अपना नाम *(1)नाजिम पिता अयूब बैग उम्र 27 साल निवासी 12 काजी की चाल मालवा मिल तुकोगंज इंदौर(2) अल्ताफ पिता मोहम्मद रहीम उम्र 22 साल निवासी 12 काजी की चाल मालवा मिल तुकोगंज इंदौर(3) सलमान पिता छोटे खान उम्र 27 साल निवासी 12 काजी की चाल मालवा मिल तुकोगंज इंदौर (4) मोहम्मद अरशद पिता अब्दुल कम उम्र 27 साल निवासी 12 काजी की चाल मालवा मिल तुकोगंज इंदौरका होना बताया।आरोपी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ का विक्रय के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उप निरीक्षक संदीप पटेल, स उ नि राकेश परमार ,सउनि गणेश मुजाल्दे , प्रधान आरक्षक मनोज नायडे , प्रधान आरक्षक रामकृष्ण रघुवंशी प्रधान आरक्षक लखन लाल वर्मा, प्रधान आरक्षक पंकज सांवरिया आर. टिंकू सिंह आर .अंशू शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...