(इंदौर)इंदौर जिले का 11वां ग्रिड उर्जीकृत-मंत्री तोमर

  • 17-Jul-25 12:00 AM

इंदौर 17 जुलाई (आरएनएस)।ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि शासन की महत्वपूर्ण योजना आरडीएसएस में इंदौर जिले का ग्यारहवां 33/11 केवी का ग्रिड ऊर्जीकृत कर दिया गया है। सिरपुर धार रोड में तैयार इस ग्रिड से हजारों उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली आपूर्ति होगी।इंदौर जिले में आरडीएएस अंतर्गत 5 एमवीए क्षमता के कुल 11 ग्रिड तैयार हो चुके हैं। देश में आरडीएसएस अंतर्गत पहला ग्रिड इंदौर जिले के ईमलीखेड़ा अरविंदो अस्पताल के पास तैयार हुआ था। इसके बाद बडिय़ाकीमा बिचौली के पास, राजोदा, गंगाबांध कंपेल, लिम्बोदागारी, सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के पास, बिलावली तालाब के पास, देवास नाका, रसोमा चौराहे के पास, सुलकाखेड़ी पंचकुईया और अब सिरपुर में ग्रिड तैयार हो चुके हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment