(इंदौर)इंदौर में रिक्शा चालक के पास से भारी मात्रा में चरस जब्त, आरोपी गिरफ्तार

  • 26-Oct-23 12:00 AM

इंदौर 26 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर पुलिस लगातार ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी इंदौर शहर में पुलिस ने एक रिक्शा चालक के पास से भारी मात्रा में चरस जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है। फिलहाल रिक्शा संचालक युवक से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ कर रही है। दरअसल, कनाडिय़ा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चरस लिए हुए क्षेत्र में घूम रहा है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। पकड़ गए आरोपी नवाब उर्फ सिराजुद्दीन निवासी आजाद नगर के कब्जे से 1 किलो 20 ग्राम चरस जब्त किया। पुलिस के अनुसार, जब्त माल की कीमत हजारों रुपए की है। बताया जा रहा है कि वह लोडिंग रिक्शा चला कर विभिन्न क्षेत्रों में चरस तस्करी का काम करता था। पुलिस इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ कहां से लेकर आया है। फिलहाल रिक्शा चालक से विभिन्न पहलुओं को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। इस संबंध में पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।पूछताछ में युवक ने अपना नाम श्याम गुप्ता निवासी दिल्ली का होना बताया। वह इलेक्ट्रिक सामान का कारोबार करता है। सतना पेमेंट कलेक्शन के सिलसिले में आया था। आरपीएफ पुलिस ने बताया कि आरोपी श्याम गुप्ता रुपयों के बारे में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका है। शहर में किन दुकानदारों से रकम ली उनके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दिया है। आयकर विभाग को इस मामले की सूचना दे दी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment