(इंदौर)इंदौर से ग्वालियर जा रही बस हुई दुर्घटना का शिकार

  • 21-Aug-25 12:00 AM

इंदौर 21 अगस्त (आरएनएस)। आज सुबह भैया होटल के सामने माँ वैष्णो बस इंदौर से ग्वालियर की तरफ जा रही थी सुबह 4:30 के ओर 5 बजे के बीच बड़े हेवी शाइन बोर्ड से टकरा जाने से पुलिया से टिक गई बड़ी घटना घटने से बची ।प्तदेहात पुलिस तत्काल पहुंची और कुछ घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय पहुँचाया । थाना प्रभारी जितेंद मावई जी स्वयं उपस्थित होकर हाइड्रा से बस निकलवाई ऊपर वाले कि दया से अभी तक कोई जनहानि नही हुई ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment