(इंदौर)एएसआई रिश्वत लेते पकड़ाया: इस काम के लिए मांगी थी 10 हजार की घूस, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

  • 30-Oct-23 12:00 AM

इंदौर 30 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला इंदौर शहर से आया है, जहां लोकायुक्त पुलिस ने एएसआई को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। वहीं एक बिचौलिए को पुलिस ने हिरासत में लिया है।थाने में पदस्थ एएसआई जितेंद्र काकटे और बिचौलिए रत्नेश पुरी को इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को छत्रीपुरा थाना इलाके के वाइन शॉप के पास से रिश्वत लेते पकड़ा। एएसआई ने पल्हर नगर में रहने वाले एक शख्स से परिवारिक विवाद में प्रकरण के आधार पर 10 हजार रुपये घूस की डिमांड की थी, जिसकी शिकायत पीडि़त ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment