(इंदौर)एटीएम मशीन को निशाना बनाकर रुपये निकालने का प्रयास करने वाला शातिर आदतन आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराया

  • 03-Oct-23 12:00 AM

आरोपी के द्वारा थाना पलासिया क्षेत्र के आनद बाजार खजरना रोड स्थित सेंट्रल बैंक के ्रञ्जरू मशीन को बनाया था निशानाआदतन आरोपी के विरुद्ध हत्या का प्रयास, नकबजनी, आम्र्स एक्ट, चोरी, मारपीट, जान से मारने की धमकी आदि जैसे 12 अपराध, थाना चंदन नगर में पहले से है पंजीबद्धइंदौर 3 अक्टूबर (आरएनएस)। इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा संपत्ति संबंधित अपराधी में आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।इसी क्रम में पुलिस टीम को सूचना मिली कि दिनांक 30.09.2023 की दरम्यानी रात्री में थाना पलासिया क्षैत्रांतर्गत आनंद बाजार,खजरना रोड स्थित सेंट्रल बैंक के ्रञ्जरू मशीन एक बदमाश के व्दारा एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाया। बदमाश व्दारा एटीएम मशीन को खोलने की कौशिश करते, नुकसान करने वाले बदमाश के विरुद्ध पुलिस थाना पलासिया पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 379, 511, 427 भा.द.वि. का अपराध कायम किया गया ।*क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा मुखबिर सूचना एवं तकनीकी जानकारी निकलते हुए थाना पलासिया के साथ संयुक्त कार्यवाही* करते हुए शरीर आदतन आरोपी *(1).नाजिश उर्फ नाजाइश निवासी गोदी वाला कुआं चंदन नगर इंदौर* को घेराबंदी कर पकड़ा।*आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करते सेंट्रल बैंक ्रञ्जरू में घुसकर वारदात करना कबूल किया एवं आरोपी नाजिश के अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते उसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, नकबजनी, आम्र्स एक्ट, चोरी, मारपीट, जान से मारने की धमकी आदि के 12 अपराध, थाना चंदन नगर में पहले से पंजीबद्ध होना पाया।*आरोपी को गिरफ्तार करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना पलासिया पुलिस के द्वारा की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment