(इंदौर)एमवाय अस्पताल की पीडियाट्रिक सर्जिकल आईसीयू में लापरवाही का मामला गरमाया
- 03-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
नवजात बच्चों को चूहों ने कुतरा, कांग्रेस ने की केंद्रीय एवं राज्य मानव अधिकार आयोग में की शिकायतइंदौर 3 सितंबर (आरएनएस)। शहर के प्रतिष्ठित एमवाय अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। पीडियाट्रिक सर्जिकल आईसीयू, जहाँ नवजात शिशुओं का उपचार किया जाता है, वहां बच्चों को चूहों द्वारा काटे जाने की घटना ने पूरे चिकित्सा महकमे को कटघरे में खड़ा कर दिया है,चूहे काटे जाने से 2 बच्चों की मौत का मामला भी सामने आया है*इस गंभीर प्रकरण को लेकर जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल एवं सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी ने केंद्रीय मानव अधिकार आयोग भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश राज्य मानव अधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।श्री खंडेलवाल ने बताया कि एमवाय अस्पताल में इस प्रकार की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं, परंतु अस्पताल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देता। उन्होंने यह भी कहा कि यह न केवल चिकित्सा व्यवस्था की विफलता है, बल्कि यह नवजातों के जीवन के साथ खिलवाड़ है, जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।**मानव अधिकार आयोग से की गई शिकायत में अस्पताल की सफाई व्यवस्था, सुरक्षा मानकों एवं चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।**उल्लेखनीय है कि एमवाय अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा शासकीय अस्पताल है, जहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज उपचार हेतु आते हैं। ऐसे में नवजात बच्चों की सुरक्षा में चूक अत्यंत निंदनीय है और यह घटना समूचे स्वास्थ्य तंत्र की गंभीर खामियों को उजागर करती है।**अब देखना यह है कि मानव अधिकार आयोग इस मामले में क्या संज्ञान लेता है और अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है।*
Related Articles
Comments
- No Comments...