(इंदौर)जिसके पास मदद के लिए भेजा वही बना हैवान: पति जेल में था रिश्तेदार ने पत्नी के साथ किया रेप, मामला दर्ज
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर 26 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां जेल में बंद अपने पति को छुड़वाने आई पत्नी दुष्कर्म का शिकार हो गई। उसके साथ इस घटना को और किसी ने नहीं, बल्कि उसके रिश्तेदार ने ही अंजाम दिया। आरोपी ने होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। जब पीडि़ता का पति जेल से रिहा हुआ तो उसे मामले का पता पड़ा। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है। छोटी वाली टोली थाना क्षेत्र की एक होटल में ले जाकर एक पीडि़ता के साथ रेप की घटना को अंजाम उसके ही एक रिश्तेदार के द्वारा दिया गया है। वहीं पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसका पति किसी मामले में जेल में बंद था। जिसके चलते उसके पति के कहने पर उसके रिश्तेदार से मुलाकात कर पति को छुड़वाने के लिए बात करने के लिए वह गई थी। पीडि़ता ने बताया कि इसी दौरान रिश्तेदार ने उसे एक होटल में मिलने के लिए बुलाया और यहां पर उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। साथ ही इस दौरान आरोपी रिश्तेदार ने पीडि़ता का एक वीडियो भी बना लिया और शिकायत करने पर उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते रहता। जब पति जेल से छूटा और जब अपने घर आया तो पीडि़ता अपने घर पर नहीं मिली। पति ने पहले पीडि़ता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और इस दौरान जानकारी लगी कि पीडि़ता सूरत में एक रिश्तेदार के यहां पर है। इसके बाद जब पुलिस सूरत से पीडि़ता को लेकर आई तो उसने अपने पति को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उसके बाद पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...