(इंदौर)ज्वेलरी शॉप पर युवक-युवती ने चोरी की

  • 07-Aug-25 12:00 AM

इंदौर 7 अगस्त (आरएनएस)। हीरानगर क्षेत्र में एक युवक-युवती एक ज्वेलरी शॉप में चोरी कर फरार हो गए। दोनों आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदने के बहाने दुकान पर आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हीरानगर थाना पुलिस के अनुसार, सुखलिया स्थित सीडब्लू शालीमार बंगलों रोड निवासी आशी मोर्य ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह अपनी मां संतोष मोर्य के साथ दुकान पर बैठे थे। करीब 11 बजे एक युवक और युवती दुकान में आर्टिफिशियल बाली देखने के बहाने आए। कुछ देर तक जेवर पसंद करने के बाद दोनों वहां से चले गए।सामान चेक करने पर दुकान से चांदी की पायल से भरा डब्बा गायब मिला। जब दुकान का अन्य सामान चेक किया गया और सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, तो युवक और युवती की संदिग्ध हरकतें सामने आईं। फुटेज में युवक डब्बा चुपचाप अपने थैले में रखता हुआ नजर आया, जिसके बाद दोनों तेजी से दुकान से निकल गए।पीडि़त ने चोरी की घटना का वीडियो पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जांच में सामने आया है कि यही युवक पहले भी एक अन्य महिला के साथ राजेन्द्र नगर क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने के जेवर चोरी कर चुका है। उस मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है। हीरानगर में उसने दूसरी महिला के साथ वारदात को अंजाम दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment