(इंदौर)डीके शिवकुमार का इंदौर दौरा रद्द: 3 अक्टूबर को कांग्रेस नेताओं के साथ होनी थी बैठक
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर 2 अक्टूबर (आरएनएस)। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का इंदौर दौरा निरस्त हो गया है। हालांकि किस वजह से दौरा रद्द हुआ है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। बता दें कि शिवकुमार 3 अक्टूबर को यहां आने वाले थे। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री यहां कांग्रेस नेताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर बड़ी बैठक करने के साथ स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। -कर्नाटक चुनाव में चला डीके का जादूबता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस को जो बंपर जीत मिली हैं, उसके पीछे राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का सबसे बड़ा हाथ था। ऐसे में अब माना जा रहा है कि कांग्रेस एमपी विधानसभा चुनाव की रणनीति भी उनके साथ बना रही है।मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा कांग्रेस अपनी चुनावी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है, इसलिए कांग्रेस के दिग्गजों के साथ कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की लगातार बैठकें चल रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...