(इंदौर)दर्दनाक हादसा: कुंड में डूबने से नाबालिग बच्चे की मौत : नहाने के दौरान गहरे पानी में समा गया

  • 09-Oct-23 12:00 AM

इंदौर 9 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश इंदौर शहर के खुड़ेल थाना क्षेत्र अंर्तगत सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कुंड में नहाने के दौरान एक नाबालिग बच्चा डूब गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।दरअसल, पूरी घटना शहर के खुड़ेल थाना क्षेत्र के देवगुराडिय़ा कुंड की है। यहां एक बच्चा नहाने आया था। इस दौरान वह नहाते-नहाते अचानक डूबने लगा। नाबालिग को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने छलांग लगा दी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को बाहर निकाला गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सरपंच की गोली मारकर हत्या के बाद गांव में तनाव: आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के घरों में लगाई आग, बड़ी संख्या में पुलिस तैनातमौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक की शिनाख्त अमन पिता घनश्याम यादव के रूप में हुई है। बताया गया कि बारिश के कारण कुंड में काफी पानी भर गया था। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment