(इंदौर)दो रेस्टोरेंट संचालकों में विवाद: जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट, एक घायल
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर 20 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर के स्कीम नंबर 78 में दो रेस्टोरेंट संचालकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद हिंसा में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले और बेल्ट से भी मारपीट गई। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना उस समय हुई जब आसपास संचालित दो रेस्टोरेंट्स के संचालकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर लात घूंसे चले। मारपीट होता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...