(इंदौर)निजी कंपनी के सेल्समैन से 1 लाख की लूट: बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूटे कैश

  • 12-Dec-23 12:00 AM

इंदौर 12 दिसंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में निजी कंपनी के सेल्समैन के साथ हुई लूट की वारदात मामले ने बाणगंगा पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने चार दिनों तक फरियादी की शिकायत नहीं सुनी। इसके बाद जब अधिकारियों तक इसकी शिकायत पहुंची तो पूरे मामले में शिकायत दर्ज की गई। पूरे मामले को लेकर बताया गया कि 22 वर्षीय फरियादी विशाल चंद्रावत ने थाने में उसके साथ लूट की घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त ने बताया था कि वह पिरामिड सीन सर्व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शाखा विजयनगर में सेल्स ऑफिसर के पद पर पदस्थ है। लेमन ट्री सिटी वेयरहाउस के नजदीक वह अपने साथी महिपाल सिंह देवड़ा के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। तभी पता पूछने के नाम पर दो मोटरसाइकिल में सवार चार युवकों ने उन्हें रोका। इसके बाद कंधे पर टंगा हुआ काले कलर का बैग छीनने लगे। आरोपियों ने इस दौरान चाकू दिखाकर युवकों से मोबाइल फोन भी छीन लिया और जब में रखा हुआ पर्स भी लूट कर चले गए। बैग में कंपनी के कलेक्शन के 1 लाख 15 हजार और पर्स में रखे हुए 8000 रुपए लेकर चारों बदमाश फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद फरियादी ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस वारदात के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे बदमाशों को पकड़ा जा सके। इस लूट की वारदात ने पुलिस की चौराहों पर चेकिंग अभियान और तमाम कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि शहर में बढ़ रहे अपराधों पर पुलिस किस तरह से लगाम लगा पाती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment