(इंदौर)पुलिस के हत्थे चढ़े मेवाती गैंग के गुर्गे : हथियार और लाखों रुपये बरामद, नागपुर पुलिस भी करेगी पूछताछ

  • 25-Oct-23 12:00 AM

इंदौर 25 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर पर रहने वाले मेवाती गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लाखों रुपये कैश और लूटपाट में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान सहित धारदार हथियार भी बरामद किया है। पुलिस ने इन बदमाशों से पूछताछ के लिए 3 दिन की न्यायिक रिमांड पर रखने के लिए कोर्ट से मंजूरी ली है, वहीं नागपुर पुलिस भी एक अन्य मामले के संबंध में बदमाशों से पूछताछ करने के लिए शहर पहुंच रही है।जानकारी के मुताबिक इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस के हत्थे चढ़े मेवाती गैंग के गुर्गे पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी योजना को विफल करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 11 लाख 35 हजार रुपए नगद सहित लूटपाट में उपयोग किया जाने वाला उपकरण और धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं। मेवाती गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार करने की सूचना के बाद महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस भी मामले में इंवॉल्व हो गई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले नागपुर में एक बैंक के एटीएम में डकैती डाली गई थी। नागपुर पुलिस ने आशंका जताई है कि इन आरोपियों ने ही नागपुर में लूट की वारदात को अंजाम दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment