(इंदौर)पुलिस विभाग की कानूनविद को पुलिसवाला पत्रिका का ताजा अंक जुलाई 2025 भेंट

  • 23-Jul-25 12:00 AM

-इंदौर द्य पुलिसवाला पत्रिका का लक्ष्य है कि पत्रिका के हर महीने के अंक पुलिस विभाग के हर उप विभाग तक पहुंचे ।इंदौर 23 जुलाई (आरएनएस)। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस विभाग में नवआरक्षकों को कानून का पाठ पढ़ाने, समझाने वाली कर्णिका दीक्षित को पुलिसवाला पत्रिका का ताजा अंक अनिल भंडारी द्वारा भेंट किया गया ।**पत्रिका का अवलोकन करते हुए पत्रिका की काफी प्रशंसा करी तथा कानूनविद कर्णिका दीक्षित जी ने पुलिस कानून से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही तथा पुलिसवाला पत्रिका के उज्जवल भविष्य की कामना की।*




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment