(इंदौर)फैजान मामले में बड़ा खुलासा: मोबाइल में मिला सीबीआई का फर्जी कार्ड, घर से मिली थी तलवार, एयर गन और नकली पिस्तौल
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर 20 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पॉश कॉलोनी से गिरफ्तार गोल्डी उर्फ फैजान मामले में पुलिस पूछताछ और उसके मोबाइल से बड़ा खुलासा हुआ है। फैजान के मोबाइल से सीबीआई (ष्टक्चढ्ढ) का फर्जी आई कार्ड मिला है।दो दिन पहले हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फैजान को तीन युवतियों के साथ पकड़ा था। उसके घर से अवैध तलवार, एयर गन और नकली पिस्तौल मिली थी। फैजान पर कैफे की आड़ में सेक्स रैकेट चलाता था। अलग-अलग भेष बदलकर सरदार बन जाता था। उसने कई हिंदू यूवतियों को लव जिहाद में अपना टारगेट बनाया था। फैजान की ह्यूमन ट्रैफिकिंग एंगल की भी जांच की जा रही है। फर्जी सीबीआई कार्ड बनने के बाद अब फैजान से पूछताछ जारी है। लसूडिया पुलिस ने 25 आम्र्स एक्ट के तहत फैजान पर मामला दर्ज किया था। फर्जी सीबीआई कार्ड बनाने को लेकर अब फैजान से पूछताछ हो रही है। लसुडिय़ा थाना पुलिस की हिरासत में फैजान है। फर्जी सीबीआई कार्ड बनाने वाले और सील मुहर लगाने वाले शख्स की भी पुलिस लगा रही है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है।
Related Articles
Comments
- No Comments...