(इंदौर)बारिश में धुल गया इंदौर का पटाखा बाजार
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
इंदौर 20 अक्टूबर (आरएनएस)। इंदौर में पटाखा व्यापारियों की भूल कहें या प्रशासन की बड़ी गलती... बारिश के कारण अस्थाई पटाखा दुकानों पर रखा माल पानी में गिला होकर खराब हो गया।व्यापारियों ने प्रशासन पर स्थाई दुकान की अनुमति नहीं देने का दोषी ठहराया है। एक घण्टे की जोरदार बारिश से पटाखा व्यापारियों को संभलने का मौका तक नहीं मिल पाया। एक एक दुकान में रखी थी 20-20 लाख रुपए की आतिशबाजी आईटम।
Related Articles
Comments
- No Comments...