(इंदौर)भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची जारी होने के बाद प्रदेश के कई स्थानों के में प्रत्याशियों को लेकर विरोध जारी

  • 01-Oct-23 12:00 AM

-इनमे इंदौर भी अछूता नहीं इंदौर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। इंदौर में परिवारवाद को लेकर ज्यादा विरोध सामने आ रहा है, हालत यह तक आ गए कि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखित में ज्ञापन सौंप कर टिकिट न देने की मांग की गई है। वहीं इंदौर ग्रामीण की देपालपुर सीट पर घोषित प्रत्याशी के विरोध में जुलूस और पुतला दहन के बाद अब भाजपा को वोट न देने तक की बाद प्रदेश के मंत्री तुलसी राम सिलावट के सामने तक कह दी गई। इसके पूर्व भी इंदौर एक में पार्टी के संभावित उम्मीदवार सुदर्शन गुप्ता का विरोध करते हुए पार्टी के ही लोगों ने जुलूस तक निकाल कर उन्हें टिकिट नहीं देने की मांग की थी और उसके बाद ही अचानक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को वह से प्रत्याशी घोषित किया गया। जिससे परिवारवाद के आरोप न लग सके, इसलिए उनके सिटिंग एमएलए पुत्र आकाश विजयवर्गीय के टिकिट पर संशय छाया हुआ है। हालांकि आकाश का कहना है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो आदेश देगा उसका पालन करूंगा।लेकिन इंदौर चार में जहां में विगत 30 वर्षों से गौड परिवार का कब्जा। वही विरोध में इंदौर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे कर टिकिट नहीं देने की मांग करते हुए किसी अन्य को टिकिट देने की मांग की गई।-पूर्व राज्यसभा सदस्य मेघराज जैन ने भी गौड़ परिवार को टिकिट नहीं देने की मांग की है।उधर देपालपुर में भी पटेल परिवार के टिकिट को ले कर विरोध हो रहा है। सिटिंग एमएलए मनोज पटेल को प्रत्याशी घोषित करने पर भाजपा को वोट नहीं देने की बात सार्वजनिक तौर पर की जा रही है आज भी एक आयोजन में तुलसी सिलावट के समक्ष ऐसा हुआ। यहां राजेंद्र चौधरी को टिकिट देने की मांग की जा रही है।उधर इंदौर 5 में भी अंदर ही अंदर पार्टी में बगावत की खबरें सिटिंग एमएलए महेंद्र हार्डिया के खिलाफ बाहर आ ही है।इंदौर की अभी 9 सीटें जीतने का दावा करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय क्या इन स्थानों पर होने वाली बगावत को थाम पाएंगे..? या ये बगावती सुर अन्य सीटों पर भी उठा कर भाजपा को नुकसान पहुंचाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment